कन्या राशि वालों के लिए कल से ग्रहस्थिति थोड़ी पक्ष की बन जाएगी। आज हो सकता है कि प्रयास करने के पश्चात् सफलता न मिलें लेकिन कल से आंशिक सुधार के योग बनने वाले हैं जो समस्याओं को निजात दिलाने में काफी मददगार रहेगी। विवाहित मसले आगे बढ़ेंगे। बुद्धिमत्तापूर्वक किए गए कार्य व निवेश का पूरा लाभ मिलेगा। रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य के लिए कल से शानदार समय प्रारंभ होने वाला है। उचित यहीं होगा कि जरूरी कार्य को आज की अपेक्षा कल पर रखें। आज मेहमानों की आवभगत करनी पड़ सकती है।