17 अक्टूबर राशिफल: वृषभ राशि वालों का समय चुनौती से भरा, जरूरी काम कल करे

वृषभ राशि वालों की ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। समय बड़ा ही चुनौती भरा चल रहा है। शेयर्स, तेजी-मंदी, सट्टा आदि जैसे कार्यों में किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाए। कल से गाड़ी पटरी पर आ रही है अत: जरूरी काम को आज की अपेक्षा कल पर रखें तो लाभ में रहेंगे। आज किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ाना हित में नहीं रहेगा। यात्रा का विचार हो तो आज टालें। अत्यधिक मेहनत करने के पश्चात् भी जरूरी काम रूक जाएगा।