मीन राशि वालों के लिए आज समय मिला-जुला ही रहेगा। मित्रों व सहयोगियों का अपेक्षित सहयोग मिल जाएगा। राज्य पक्ष में छोटी-मोटी परेशानी आ सकती है लेकिन यह परेशानियां अस्थाई ही रहेगी। अधिकारी वर्ग की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन वह नाराजगी जल्दी ही दूर हो जाएगी। लाभ की कोई वस्तु हाथ से निकल सकती है। वैसे धन प्राप्ति के योग बने रहेंगे। भाग-दौड़ निरर्थक नहीं जाएगी। स्वास्थ्य में आशनुकूल सुधार होगा। रिश्तेदारों को भरपूर मदद मिलती जाएगी।