कुंभ राशि वालों का आज समय पक्ष का बना है। अपरिचित व परिचित दोनों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिलता जाएगा। जो भी जरूरी कार्य करना हो उसे आज ही संपन्न कर लें। कल से ग्रहस्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेगी। आज आप थोड़े समय से ही जरूरी काम को बना सकने में सफलता अर्जित कर लेंगे। व्यापार में मुनाफा भी आशानुकूल हो जाएगा। किसी का सहयोग लेना हो तो आसानी से मिल जाएगा। बाहरी लोग भी आपके कार्यक्षेत्र को भरपूर प्रशंसा करेंगे।