आर्थिक दृष्टि से किए जा रहे उपाय का परिणाम शीघ्र ही आने वाला है। आप कई तरह से कोशिश करेंगे जिससे कि बकाया काम तेजी से निपट जाएं और नया काम भी हाथ लग जाए। साझा भाव से काम करने का लाभ मिलेगा। मतभेद के अवसरों को कम करने की चेष्टा करें। हो सकता है कि किसी-किसी मामले में आप सहमति दे भी दें परन्तु आज व्यवसाय के मामले में की जा रही कोई भी वार्ता सफल सिद्ध हो सकती है। पारिवारिक मामलों में भी आप बहुत ज्यादा रुचि लेंगे और कोशिश करेंगे कि सब लोगों को साथ लेकर चलें। दोपहर बाद एक-दो महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। आप निर्णय प्रक्रिया को आगे तो बढ़ाएं परन्तु बड़े निर्णय अभी नहीं लें। अधीनस्थ लोगों को विश्वास में लेकर ही आगे बढ़ें। आज की यात्राएं शुभ परिणाम दे सकती हैं।