निजी सम्बन्धों को बिगडऩे से बचाने के लिए विशेष कोशिश की आवश्यकता है। आप जितना सोचने-समझने में टाइम लेंगे, उतना ही नुकसान होगा। परिस्थितियों को जल्दी समझकर उचित निर्णय ले लीजिए। व्यवसाय में विरोधी लोगों से मतभेद रहेगा परन्तु आप कोई ऐसा कदम नहीं उठा पाएंगे जो कानूनी विवाद में पड़ जाए। संतान की तरफ से थोड़ा सा निश्चिंत रहेंगे, उनके लिए शुभ समय है परन्तु आपसे सामान्य से मतभेद रह सकते हैं और जरूरी नहीं कि उसी ढंग से सोचें जैसा कि आप सोच रहे हैं। आज किसी लेन-देन की बात में साधारण सा भी कौशल बरतेंगे तो आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ जाएगी। ऐसे किसी काम में कुछ अतिरिक्त खर्चा भी हो सकता है। घरेलू कलह से परेशान रहेंगे और इस कारण से अन्य कामकाज पर भी असर पड़ सकता है।