कुंभ 17 नवंबर राशिफल: दैनिक कामकाज में थोड़ी अड़चन रहेगी, मन में चिंता रहेगी

आर्थिक लाभ को लेकर मन में बहुत चिंता रहेगी। बाहरी शहरों से व्यवसाय बढऩे के संकेत हैं परन्तु इतनी ही ज्यादा उलझन भी बढ़ जाएगी। कार्य विस्तार योजना में परेशानियां बनी रहेंगी, आज इस दिशा में कोई विशेष कदम उठा सकते हैं। आपको आवश्यक समर्थन मिल सकता है परन्तु किसी व्यक्ति से वादा खिलाफी के कारण मन ही मन नाराज रहेंगे। सरकारी लोगों से या बड़े लोगों से सम्बन्ध बनाए रखने में परेशानी रहेगी या उनसे काम नहीं निकलेंगे। आज दैनिक कामकाज में भी थोड़ी सी अड़चन रहेगी और आपके किए हुए काम को सम्भालने के लिए दोबारा से मेहनत करनी होगी। माता या पिता की तरफ से कुछ चिंताएं रहेंगी। किसी व्यक्ति की नादानी को लेकर मन में बहुत क्रोध रहेगा और उसे दण्डित करने की सोचने लगेंगे। अपनी स्थिति को लेकर मन ही मन सन्तुष्ट रहेंगे।