मकर राशि वालों के लिए आज समय पक्ष का नहीं रहेगा। लोग आपके कायो्रं से असंतुष्ट रहेंगे। आपके वरिष्ठजन और अधिकारी वर्ग नाराज रह सकते हैं। पुरानी योजना में परिवर्तन करना पड़ जाएगा। चिंताएं आप पर हावी रहेगी। खर्च में बढ़ोत्तरी के कारण बजट में कटौती करना पड़ सकता है। यात्रा को टालना होगा। विरोधियों से किसी प्रकार का विवाद बढ़़ाने का प्रयास ना करें, तर्क-वितर्क से बचना होगा।