कर्क वालों का गोल्डन समय चल रहा है। अनुकूल ग्रहस्थिति अभी आगे भी बनती जाएगी। घरेलु लोगों का सहयोग भी मिलेगा ही साथ ही बाहरी लोग सहयोग के लिए आगे आएंगे। इन दिनों हर कार्य जिदांदिली से करने के प्रयास होंगे। धनागमन होता रहेगा। झूठे आरोप व कलंक को धोने का अवसर भी प्राप्त होगा। आपकी योग्यता लोगों के सामने उभरकर सामने आएगी। जो लोग आपके कार्य में रूकावट डाल रहे थे अब उनका सहयोग मिलता जाएगा। प्रेम व रोमांस के मामले आगे बढ़ेंगे, यात्रा सुखदायी रहेगी।