कन्या 16 नवंबर राशिफल: ग्रह स्थितियां अच्छा साथ दे रही है, कामकाज की गति तेज हो जाएगी

ग्रह स्थितियां अच्छा साथ दे रही है। इस समय हर बात आपके पक्ष में जाएगी। व्यापार या व्यवसाय में नया रास्ता खुल सकता है। आपकी किसी योजना की सफलता की सम्भावना है। कामकाज की गति तेज हो जाएगी। किसी नए अवसर की आशा बनी रहेगी। इन दिनों आपकी पूछ बढ़ेगी और नए लोगों से परिचय होगा। व्यवसाय में सहयोगी बढ़ेंगे। किसी विशेष काम से लाभ की उम्मीद हो जाएगी। आज आपकी थोड़ी सी कोशिश से लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। नौकरी या व्यसाय में कोई न कोई अवरोध चलता रहेगा परन्तु दूसरी तरफ काम भी अच्छा चलता रहेगा। भाई-बहिनों से या निकट रिश्तेदारियों से मन प्रसन्न नहीं रहेगा। किसी खास काम में बाधा निवारण के लिए बाहरी मदद की जरूरत पड़ेगी। मदद मिल भी जाएगी। लेनदेन की परिस्थितियां और अच्छी हो सकती हैं।