15 अक्टूबर राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन थोडा कठिन, शत्रु परेशान करेंगे, लाभ की मात्रा घटेगी, मानसिक कष्ट रहेगा

मिथुन (Gemini) राशि वालों के लिए आज काम-काज के घंटे अधिक रहेंगे और काम की मात्रा भी खूब रहेगी। जितना आर्थिक लाभ की सोच रहे हैं खर्चा उसके भी ज्यादा होगा। कामकाज की पद्धति में अचानक कोई परिवर्तन आने की बात आ सकती है। आपका रवैया स्पष्ट होना चाहिए तथा किसी काम को किसी पर अन्य के भरोसे नहीं छोडऩा चाहिए। मातृपक्ष की तरफ से चिंताएं रहेगी।

दवाइयों पर भी खर्चा होगा तथा और मामलों में कुछ अच्छा नहीं होगा। व्यावसायिक शत्रु परेशान करेंगे इस कारण से लाभ की मात्रा घटेगी और दूसरी तरफ मानसिक कष्ट रहेगा। बाहर से शहरों से लाभ हो सकता है परंतु काम पर इतनी पकड़ नहीं रहेगी। आज अचानक धन प्राप्ति हो सकती है। मन में नई चिंता उत्पन्न होगी। अविवाहित लोगों की सगाई संबंधी खर्चा हो सकती है। आज यात्रा लाभदायक रहेगी।