कर्क 15 नवंबर राशिफल: प्रात: से ही मन में बड़ा उत्साह रहेगा, अच्छे परिणाम आएंगे

प्रात: से ही मन में बड़ा उत्साह रहेगा। लोगों से मिलना-जुलना होगा और उसके अच्छे परिणाम आएंगे। व्यावसायिक वार्ताओं में सफलता मिल सकती है। नए काम के लिए कोई प्रस्ताव आये तो निश्चिंत होकर स्वीकार कर लें। आपकी हर शर्त मंजूर हो सकती है। कोई अचानक लाभ प्राप्ति हो सकती है या लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। आपके काम की गुणवत्ता भी आपकी मददगार है इसलिए इस परिस्थिति का लाभ आपको मिल सकता है। व्यावसायिक निर्णय लेने में आप स्वयं ही सक्षम हैं और हानि-लाभ की गणना स्वयं ही कर सकते हैं परन्तु अन्तिम स्वीकृति से पहले आप अन्य लोगों से सलाह-मशविरा ले सकते हैं। यदि आप अविवाहित हैं तो सगाई-संबंध की बात चल सकती है। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी के काम में लाभ होगा।