वृषभ (Taurus) राशि वालों के जो भी काम हाथ में है उसके लिए साधन कम पड़ेंगे। किसी नए स्रोत से धन की बात करनी हो तो सुबह पहले ही कर लें, दोपहर बाद कोई परिणाम नहीं आएगा। छोटे-छोटे कई कामों के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आर्थिक लाभ के लिए अपने प्रयास बढ़ाने पड़ेंगे। भागीदारी के मामलों में अधिक सक्रिय होना पड़ेगा, आपकी ही अधिक जिम्मेदारी आएगी।
इन दिनों आपकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है इसलिए कई नए लोग मिलेंगे और तरह-तरह के सहयोग का आश्वासन देंगे। आज दोपहर बाद ग्रह स्थिति इतनी अच्छी नहीं है अत: इन वार्ताओं को आगे के लिए टाल देना अच्छा है। छोटी और स्थानीय यात्राओं से एक-दो समस्याओं का हल निकल सकता है।