मिथुन (Gemini) राशि वालों के लिए परिस्थितियां लगातार अनुकूल होती जा रही हैं। किसी खास मामले में प्रगति होने की सम्भावना है। यदि उचित समय पर उचित निर्णय ले लिया तो अच्छे परिणाम आ सकते हैं। आज दोपहर बाद भी आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का दबाव रहेगा। निर्णय लेते ही खर्चे बढ़ेंगे परन्तु आपके पास इसके सिवा और कोई उपाय भी नहीं है। आर्थिक लेनदेन के मामले में आपके परखे हुए लोग भी थोड़ा दाएं-बाएं हो जाएंगे।
आपको बहुत ही सावधानी से काम करना है और लोगों से सम्बन्ध भी खराब नहीं करने हैं। शत्रुओं के षडय़ंत्र का अनुमान आपको लग सकता है। आपका ही कोई आदमी जरूरी सूचनाएं दे सकता है। इन घटनाओं से आपके ऊपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और आप अपना काम यथावत करते रहेंगे। आज पूजा-पाठ या व्रत में मन नहीं लगेगा।