आज दूसरे शहरों की यात्रा ना करें। अपने स्थान पर बैठकर ही काम करने का लाभ मिलेगा। कामकाज बहुत बकाया चल रहा है और आप अभियान चला कर ही उसे पूरा कर सकते हैं। आज अधिक लोगों को मिलना-जुलना आपको पसंद नहीं आएगा क्योंकि इससे आपके कामकाज में बाधा पड़ेगी। गलत कामों पर खर्चा आपको कष्ट में ला सकता है। आप ऐसे काम पर खर्चा नहीं करें, जिसके बारे में आपको ज्ञान ही नहीं हो। घरेलू विवादो में दूर रहने में ही सार है। आपके ऊपर व्यर्थ के आक्षेप भी आ सकते हैं और कामकाज में भी अड़चन आएगी। संतान की समस्या यथावत बनी रहेगी। आप चाहकर भी कोई मदद नहीं कर पाएंगे। आज आपका मन पूजा-पाठ और आध्यात्म में लगेगा और किसी अच्छे व्यक्ति के दर्शन का सौभाग्य भी मिलेगा।