मिथुन 14 नवंबर राशिफल: यात्रा कार्यक्रमों का त्याग करें, आर्थिक स्थिति को लेकर लगातार चिंता बनी रहेगी

यात्रा कार्यक्रमों का त्याग करें। आज व्यावसायिक यात्रा से आपके उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी परन्तु खर्चे बहुत हो जाएंगे। अपने किए हुए निर्णयों पर अमल करने के लिए आपको बहुत अधिक कोशिश करनी पड़ेगी। हो सकता है कि किसी निर्णय पर आपको पछताना पड़े और लोगों की आलोचना भी सुननी पड़े। आर्थिक स्थिति को लेकर लगातार चिंता बनी रहेगी। ऋण के भुगतान के लिए आप कोई विशेष प्रबंध करेंगे और जैसे-तैसे सम्मान बचेगा। सुबह पहले तो इस काम में सफलता मिल सकती है परन्तु बाद में अड़चन आ जाएगी। भूमि संबंधी किसी गतिविधि में तेजी आएगी। आप जिस जगह को लेने की कोशिश कर हैं, उस संबंध में ज्यादा जानकारी जुटाएंगे। किसी कानूनी दांवपेच की भी जानकारी रखनी जरूरी है। कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है।