कन्या (Virgo) राशि वालों के कामकाज में अच्छी गति आ जाएगी। ग्रह स्थितियां आपके अनुकूल हैं और आप जिस ढंग चाहते हैं, उसी ढंग से आपके आपके काम बनेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको हर नया कदम उठाने से पहले बार-बार सोच लेना चाहिए। बाहरी यात्राओं पर खर्चा हो सकता है या दूसरे आपका व्यवहार बढ़ सकता है।
भागीदारी के मामलों में लाभ बढ़ेगा, आपका काम भी बढ़ेगा। दैनिक आय बढऩे के संकेत हैं। धार्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी। बुजुर्ग व्यक्तियों की या गुरु की विशेष कृपा हो सकती है। व्यक्तिगत रिश्तों में तेजी से सुधार आएगा। व्यवसाय के सिलसिले में कोई साहसी निर्णय लेना चाहें तो पर्याप्त मशविरा कर लेना ठीक रहेगा।