13 अक्टूबर राशिफल: मकर राशि वालें काम बनाने के लिए तिकड़म बाजी ना करें, आर्थिक लाभ होगा

मकर (Capricorn) राशि वालों के आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। जैसा आप अनुमान करेंगे उसके अनुसार ही काम करेंगे। अपना काम बनाने के लिए तिकड़म का प्रयोग ना करें तो ही अच्छा है परन्तु किसी एक मामले में इसका लाभ भी मिल सकता है। आज पुरानी उधारी वसूल करने के लिए आप विशेष उपाय भी करेंगे। संतान के लिए दिन अच्छा है।

चाहे परीक्षा परिणाम हो या चाहे उनका व्यवसाय हो, उनको निश्चित लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज्यादा आवश्यकता है। पाइल्स या रक्त विकार परेशान कर सकते हैं। अपने निजी संबंधों को लेकर आप भावनात्मक रूप से ऊंचा-नीचा हो सकते हैं। मित्रों से कोई भी बात साझा कर लेना आपको नुकसान नहीं देगा। छोटी यात्रा के कार्यक्रम आपको लाभ दे सकते हैं परन्तु उत्तर दिशा की यात्रा से परहेज रखें।