कुंभ (Aquarious) राशि वालों के आज दैनिक कामकाज में विशेष गति रहेगी। किसी काम को साधने के लिए आपको बड़े हौसले का परिचय देना होगा। लोग आपसे सहयोग करना चाहते हैं परन्तु आज स्वभाव में तेजी रहेगी अत: बातचीत में इसका ध्यान रखें।
सहयोगियों को लेकर मन में थोड़ा पीड़ा का भाव रहेगा। आज जिस ढंग से काम कर रहे हैं, उसमें गलतियां छूटने की सम्भावना है। आज अत्यधिक भागदौड़ व थकान रहेगी। एकबार तो एकदम एकान्त बिताने की इच्छा हो जाएगी। किसी की प्रेरणा आपके लिए अमृत का काम कर सकती है। नए लोगों को जोडऩे के लिए आपको ना केवल ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे बल्कि विशेष कौशल भी अपनाना पड़ेगा।