आज सुबह से ही घर में माहौल अच्छा रहेगा। कुछ नया करने की इच्छा बनी रहेगी और खाने-पीने तथा मौज-मस्ती के कार्यक्रम बनाएंगे। दांपत्य जीवन में सौहाद्र्र बढ़ेगा। काम-काज के सिलसिले में दोपहर बाद बहुत अधिक सक्रिय हो जाएंगे। आज काफी लोगों से मिलना-जुलना रहेगा। इस कारण से निर्धारित काम देर से हो पाएंगे। शाम को मित्रों के साथ मिलना-बैठना हो सकता है। आर्थिक लाभ के लिए की जा रही कोशिश पूरा लाभ नहीं दिला पाएगी परंतु फिर भी थोड़ा बहुत लाभ होगा जिससे ऋणों के पुनर्भुगतान में काम ले सकते हैं। कार्य विस्तार के लिए धन की आवश्यकता रहेगी परंतु इस समय प्रबंध नहीं हो पाएगा। इस समय आपको तेज गति से निर्णय लेना चाहिए। आज दोपहर बाद किसी महत्वपूर्ण वार्ता में सभी लोगों से शामिल करना अच्छा रहेगा।