12 अक्टूबर राशिफल: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, भाग्य आपके साथ

मीन (Pisces) राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। किसी गुणी व्यक्ति के संग रहकर कई बातें सीखने को मिलेंगी। नौकरी या व्यवसाय में आप अपनी बात खुलकर कह सकेंगे और समझा भी सकेंगे। आर्थिक दृष्टि से समय साधारण है बल्कि आपको कुछ विशेष प्रयास करने पड़ेंगे।

भाग्य आपका साथ दे रहा है परंतु आर्थिक दृष्टि से संकट बने रहेंगे। यदि प्रेम संबंध हैं तो बहुत ही सावधानी बरतें और छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं। पिता के लिए आज का दिन शानदार है, उन्हें लाभ होगा। वे कोई विशेष कार्य कर रहे हैं। छोटे भाई की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी और वे दूर रहकर ही काम करेंगे। पित्त की समस्या बनी रहेगी।