तुला (Libra) राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा जाएगा जब आपका कोई आपका रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा या किसी काम को करने में अधिक सहूलियत मिल जाएगी। घर-कुटुंब के मामले में समस्याएं बनी रहेंगी और कोई ना कोई व्यक्ति अड़चन करता रहेगा। इन दिनों आपका जनसंपर्क बहुत तेजी से बढ़ेगा और कुछ नए लोग आपके परिचय के क्षेत्र में आएंगे।
घर-परिवार में थोड़ी सी अशांति का माहौल रह सकता है परंतु काम-काज की व्यस्तता में आप उसकी चिंता नहीं करेंगे। आज पूजा पाठ में मन लगेगा और आज किसी धार्मिक या ज्ञानी व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी और थोड़ी सी भी कोशिश लाभ को और बढ़ा देगी।