12 मार्च राशिफल: इन 6 राशि वालों का दिन गुजरेगा शानदार, यात्रा पड़ सकती हैं खर्चीली

मेष

आज का दिन बहुत विशेष है। व्यक्तिगत मामलों में बहुत सम्मान मिलेगा। आपके किए हुए किसी कार्य की बहुत प्रशंसा होगी। घर-परिवार में माहौल बहुत अच्छा रहेगा और आप सोचे हुए काम को बहुत ढंग से सम्पादित कर पायेंगे। सरकारी लोगों से काम बन जायेगा। संतान की कार्य प्रणाली अच्छी है और इससे इन्हें लाभ होगा। किसी खास समाचार से आप बहुत उत्साहित रहेंगे और इसी कारण आपके मन में काम के प्रति मोह उत्पन्न होगा। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा नरम रहेगा, आपको फूड पॉइजनिंग से बचना चाहिए। संध्या समय किसी आपसी वार्ता में कठोर वाणी का प्रयोग नहीं करें, इससे आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। कुछ लोगों के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण काम को आज कर पायेंगे। यात्रा भी लाभ दे सकती है।

वृषभ

आज कार्यभार बहुत अधिक रहेगा। जितना सोच रहे हैं, उससे अधिक जटिलता रहेगी परन्तु लाभ भी उतना ही हो सकता है। आज कामकाज में थोड़ी सी परेशानियां बढ़ेंगी और खर्चे भी बढ़ेंगे। घर में थोड़ा-सा कलह का वातावरण रहेगा, जिसके कारण आपके कामकाज के कौशल में फर्क आयेगा। व्यवसाय में आप के ऊपर आक्षेप होते हुए भी सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा। ऋण लेने का दबाव बना रहेगा और आर्थिक लाभ होते हुए भी धन प्रबन्ध की चिंता रहेगी। आज किसी बड़े समारोह में भाग लेने का अवसर होगा या किसी शानदार किसी दावत में भाग लेंगे। वाहन सुविधा रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति से कोई उपहार मिल सकता है। आजीविका क्षेत्रों में कोई नई पहल करने के योग हैं, आपको लोगों का सहयोग भी मिल जायेगा।

मिथुुन

आज प्रात: से ही मन में प्रसन्न रहेगा और किसी खास समाचार की प्रतीक्षा में रहेंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य को आप सम्पन्न कर सकते हैं। आपके आसपास के लोगों का खूब सहयोग मिलेगा और आर्थिक सहयोग का भी आश्वासन रहेगा। साझा भाव से काम करने में लाभ होगा। संतान के लिए आज का दिन बहुत शुभ है और उनके सोचे हुए सारे काम बन जायेंगे। आपके साथ भी अच्छा सहयोग रहेगा। निजी मामलों में आज का दिन बहुत शानदार है। अगर अविवाहित हैं तो बातें आगे बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन में शुभ समय है और जीवन साथी के नाम से किये जा रहे कार्य में लाभ होगा। व्यावसायिक विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। उनके विरुद्ध कोई कदम उठा सकते हैं। धन का अपव्यय हो सकता है, उसे रोकने की चेष्टा करें।

कर्क

आज यात्रा का विचार त्याग दें। आज कामकाज में विशेष प्रगति आयेगी। आपको थोड़ा टिक कर काम करना है और जो भी सहयोग मांगे, उसे सहयोग देना है। शाम तक आपके काम की परिस्थितियां सुधर जायेंगी। आर्थिक लाभ ठीक-ठीक होगा। किसी एक मामले में बिगाड़ के बाद भी आपका दिन ठीक जायेगा। ऋण के पुनर्भुगतान की सोच सकते हैं। कुटुम्ब के मामले में दूर रहना ही अच्छा है। किसी न किसी बात को लेकर असहमति चलती रहेगी। किसी मंगल कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। कई लोग एक साथ मिलेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो बहुत सावधानी बरतें, आपके किसी प्रस्ताव पर आपत्ति आयेगी, आपको किसी अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। संतान को लेकर आज मन ही मन चिंतित रहेंगे।

सिंह

कामकाज को लेकर मन में भारी चिंता रहेगी। आप अपने प्रमुख लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, आपका मन भी नहीं लग रहा है। कारोबारी यात्रा आपको लाभ दे सकती है, दूसरे शहरों से भी आपकी आय बढ़ेगी। अचानक लाभ की मात्रा भी बढ़ सकती है। भूमि-भवन के मामलों में जटिलता रहेगी, खरीदने का विचार त्याग दें। आज वाहन सम्बन्धी कोई परेशानी आ सकती है। संतान के लिए भी दिन शुभ रहेगा। कार्यालय में भी स्टाफ को लेकर मन में चिंतायें नहीं रहेंगी। खाने-पीने की आदतों पर नियंत्रण करना आवश्यक है। स्वास्थ्य को लेकर अधिक चिंता करें। धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी, कोई अतिरिक्त खर्चा कर सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या

आज का दिन बहुत शानदार जाने वाला है, जब आपके सोचे हुए सारे काम बनेंगे। भूमि, भवन या वाहन सम्बन्धी मामलों में गतिविधियां तेज हो जायेंगी। भूमि से लाभ होना सम्भव है। आज किसी न किसी कारण से आपकी यश-प्रशंसा बढ़ेगी और कई नये लोग आपसे मिलना चाहेंगे। व्यवसाय से सम्बन्धित बातें आगे बढ़ेंगी। विस्तार योजना पर भी काम करेंगे। आर्थिक लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होने वाले ही हैं। आपके महत्वपूर्ण निर्णय किसी छोटे निर्णय पर आधारित हैं, यह बाधा भी दूर हो सकती है। आपकी माता के लिए आज का दिन बहुत शुभ है, उन्हें या तो कोई उपहार मिलेगा या उनके काम-काज में लाभ होगा। आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी और कोई अच्छा अनुभव हो सकता है।

तुला

आज का दिन अच्छा जाएगा जब आपका कोई आपका रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा या किसी काम को करने में अधिक सहूलियत मिल जाएगी। काम-काज की परिस्थितियां सुधर रही हैं। घर-कुटुंब के मामले में समस्याएं बनी रहेंगी और कोई ना कोई व्यक्ति अड़चन करता रहेगा। इन दिनों आपका जनसंपर्क बहुत तेजी से बढ़ेगा और कुछ नए लोग आपके परिचय के क्षेत्र में आएंगे। यह बहुत शानदार समय है। घर-परिवार में थोड़ी सी अशांति का माहौल रह सकता है परंतु काम-काज की व्यस्तता में आप उसकी चिंता नहीं करेंगे। आज पूजा पाठ में मन लगेगा और आज किसी धार्मिक या ज्ञानी व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी और थोड़ी सी भी कोशिश लाभ को और बढ़ा देगी।

वृश्चिक

आज प्रात: से मन में तरह-तरह के विचार रहेंगे। जीवन परिस्थितियां बहुत कठिन होती जा रही हैं और आजीविका के क्षेत्र में भी जटिलता बढ़ती ही जा रही है। आज शाम के बाद एक-दो व्यावसायिक सफलता मिल जाएंगी जिसमें आपका काफी हौसला बढ़ेगा। घर में किसी बात को लेकर तीव्र असहमति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव काफी बढ़ेगा बल्कि आप पहल करके कोई नया काम कर सकते हैं। अपनेकाम-काज में सौन्दर्य पक्ष का ध्यान रखेंगे। गीत-संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम हो सकता है।

धनु

आज खर्चे बहुत अधिक हैं और कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है तथा यात्रा भी खर्चीली होगी। व्यवसाय में थोड़ी सी कठिनाइयां तो रहेंगी परंतु शाम तक आप सफलतापूर्वक अपना काम संपन्न कर लेंगे और आर्थिक लाभ होगा। भागीदारी के मामलों में कोई नवीन बात सामने आ रही है जिसका लाभ आपको मिलेगा। काम-काज की दुबारा से समीक्षा करना जरूरी है क्योंकि आप कुछ मामलों में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर हैं और किसी भी महत्वपूर्ण काम को संपादित करने की इच्छा रखते हैं। शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे। आर्थिक लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी आवश्यक है।

मकर

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आप अपने मित्रों से आगे निकल जाएंगे। आज अचानक लाभ का दिन बना है और आप अन्य लोगों के सहयोग से काम-काज के विस्तार की चर्चा करेंगे। यात्रा योग बन रहे हैं और व्यवसाय के दृष्टिकोण से यात्रा अच्छी रहेगी। आप संतान की तरफ से चिंतित रहेंगे, उनकी कोई खास परेशानी ही आपकी मदद से हल होगी। संतान को विश्वास में लेकर ही काम करना होगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। संध्या के बाद किसी व्यावसायिक मामले में बेहद तनाव रहेगा परंतु आप कोई अच्छा निर्णय ले सकते हैं। ब्लड-प्रेशर का ध्यान रखें। किसी निरर्थक बात पर आपका पारा चढ़ सकता है।

कुंभ

अगर नौकरी कर रहे हैं तो कुछ समस्याएं उभरकर सामने आएंगी। आप पर आक्षेप आ सकते हैं। काम-काज पर नियंत्रण को लेकर आप कुछ काम करेंगे परंतु अन्य लोगों का सहयोग लेना ही पड़ेगा। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपका समय ठीक चल रहा है और प्रतिस्पर्धा में आप अन्य लोगों की अपेक्षा ठीक काम करेंगे। व्यक्तिगत रिश्ते और भी सुधरेंगे और आप किसी भी काम को करने में प्रसन्नता महसूस करेंगे। एक जगह टिककर काम नहीं कर पा रहे हैं। आपको ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। संतान के लिए यह शानदार समय है और वे अच्छा कार्य-प्रदर्शन करेंगी। आपके सहायक लोग आज अच्छी स्थिति में हैं और उनका कार्य-प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।

मीन

आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। किसी गुणी व्यक्ति के संग रहकर कई बातें सीखने को मिलेंगी। नौकरी या व्यवसाय में आप अपनी बात खुलकर कह सकेंगे और समझा भी सकेंगे। आर्थिक दृष्टि से समय साधारण है बल्कि आपको कुछ विशेष प्रयास करने पड़ेंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है परंतु आर्थिक दृष्टि से संकट बने रहेंगे। यदि प्रेम संबंध हैं तो बहुत ही सावधानी बरतें और छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं। पिता के लिए आज का दिन शानदार है, उन्हें लाभ होगा। वे कोई विशेष कार्य कर रहे हैं। छोटे भाई की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी और वे दूर रहकर ही काम करेंगे। पित्त की समस्या बनी रहेगी।