बजरंगबली के 12 नाम का
स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक
सुखों की प्राप्ति भी होती है। 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की
श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।
1 ॐ हनुमान 2 ॐ अंजनी सुत 3 ॐ वायु पुत्र 4 ॐ महाबल 5 ॐ रामेष्ठ 6 ॐ फाल्गुण सखा 7 ॐ पिंगाक्ष 8 ॐ अमित विक्रम 9 ॐ उदधिक्रमण 10 ॐ सीता शोक विनाशन 11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता 12 ॐ दशग्रीव दर्पहा 12 नामो से होने वाले लाभ
-प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
-नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
-दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।
-रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
-उपरोक्त
समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री
हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।