जीवन में अगर उत्तम सफलता पानी है तो आपको आवश्यक रूप से अपने लक्ष्य के प्रति तो सजग रहना ही पड़ेगा इसके साथ ही अपने इष्ट देव का ध्यान भी आपको सदैव रखना चाहिए इष्ट की पूजा और स्मरण मात्र से आपको लगातार सकारात्मक उर्जा मिलती रहेगी। आपमें छोटी मोती असफलता आने पर निराश होने के भाव भी नहीं आयेंगे। हनुमान जी के 12 नाम ऐसे ही है जिनके नित्य मनन से आपके कष्ट दूर होंगे और आपको अपने लक्ष्य के लिए सकारत्मक सोच मिलती रहेगी। इन नामों के स्मरण से आपके भय दूर होंगे और जीवन में निरंतर प्रगति होती रहेगी।
आइये जानते हैं कौनसे हैं ये 12 नाम : 1. हनुमान 2. रामेष्ठ 3. अंजनीसुत 4. सीता शोक विनाशन 5. लक्ष्मण प्राणदाता 6. दशग्रीव दर्पहा 7. वायु पुत्र 8. महाबल 9. पिंगाक्ष 10. फाल्गुन सखा 11. अमित विक्रम 12. उदधिक्रमण