11 अक्टूबर मीन राशिफल: मिलेगा अच्छा समाचार, मन रहेगा प्रसन्न

मीन (Pisces) राशि वालों के लिए समय लाभ का बना है। आपके किए गए विशेष प्रयास के परिणाम सामने आने ही वाले हैं। भाग्य बढ़ाने वाली कोई घटना सामने आ सकती है परंतु आप जितनी सफलता चाहते हैं उतनी मिलने में बाधा आ सकती है। पूजा-पाठ अधिक मदद कर सकते हैं। विरोधी लोगों को परास्त करने के लिए आप प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के लिए यह विशेष समय चल रहा है।

आज कोई अच्छा समाचार मिलने से उनका मन प्रसन्न होगा। किसी गंभीर वार्ता के लिए मित्रों की मदद लेंगे। आर्थिक लाभ यथावत रहेगा और कहीं ना कहीं से प्राप्ति होती रहेगी जिससे आप कोई विशेष योजना बना पाएं। आज शाम के बाद जो भी टेलीफोन वार्ताएं होगी वे आपको लाभ देने वाली होगी। किसी नई मीटिंग का समय तय हो सकता है। यात्रा कर सकते हैं परंतु पूर्व दिशा की यात्रा से बचना होगा।