कुंभ (Aquarious) राशि वालों को परिस्थितियों से लडऩे में अधिक एकाग्रता बरतनी होगी। थोड़े दिन समय कठिन रहेगा परंतु आज मन को प्रसन्न करने वाला कोई समाचार मिल सकता है। आपके बिगड़े हुए काम भी बनने की स्थिति आ रही है। आपको समर्थन मिलेगा और बड़े लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा। यात्राएं और थकान के संकेत है। नए सहयोगी मिलेंगे और कामकाज की मात्रा भी बढ़ेगी।
अचानक लाभ प्राप्ति के अवसर है परंतु उन्हें पूरी तरह से भुना पा लेना होगा। दूसरे शहरों से अच्छी आय हो सकती है या आयात-निर्यात के मामलों में गति आ सकती है। एक तरफ संतान से पीड़ा रहेगी तो दूसरी तरफ उनकी प्रगति से प्रसन्न होंगे। घर में शांति का माहौल रखने के लिए थोड़ा ध्यान देना चाहिए। किसी समूह मे भाग लेने का अवसर मिलेगा और मौजमस्ती में समय बिताने का अवसर मिल सकता है।