धनु 11 नवंबर राशिफल: आज चन्द्रमा अनुकूल, आर्थिक लाभ के लिए नई-नई योजनाओं पर विचार करेंगे

आपका महत्व बढऩे का समय चल रहा है। आज चन्द्रमा अनुकूल हैं, इसलिए आपको अतिरिक्त काम दिया जा सकता है। या आप स्वयं अपने-आप को किसी काम में व्यस्त कर लेंगे। आर्थिक लाभ के नए अवसरों को भुनाने के लिए आप भारी प्रयास करेंगे। ऋण चुकाने का दबाव होने के बाद भी आप आर्थिक लाभ के लिए नई-नई योजनाओं पर विचार करेंगे। तिकड़म का प्रयोग भी कर सकते हैं। आपके कामकाज की शैली से हर किसी का सहमत होना जरूरी नहीं। अत: थोड़े दिन अत्यंत सावधानी से काम करें और अपनी किसी भी नीति को लेकर लोगों की सहमति बनाने की चेष्टा करें। प्रेम संबंध में थोड़ी सी कठिनाई रह सकती है। छोटी बातें स्वाभिमान का बड़ा प्रश्न बन सकती हैं। यात्रा आज लाभदायक हो सकती है परन्तु उत्तर दिशा में यात्रा नही करें।