आज भागदौड़ बनी रहेगी। कामकाज काबू में ही नहीं आएगा। जितना चिंतन करेंगे, उतना ही उलझते चले जाएंगे। आर्थिक दृष्टि से समय ठीक है। अचानक लाभ प्राप्ति भी हो सकती है। लाभ की मात्रा बढ़ेगी। कोई अचानक खर्च आ सकता है, जिसको लेकर आपकी कोई योजना नहीं है। घर-परिवार के मामलों में अत्यंत सावधानी से व्यवहार करें। किसी से बहुत अच्छे संबंधारहेंगे तो किसी से बिगड़ भी सकते हैं। नौकरी में कठिनाइयों के बाद भी आपका सम्मान बना रहेगा। आपके काम से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। काम की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आज कुछ विशेष प्रयास कर सकते हैं। ग्रह स्थितियां कुछ नया सृजन चाहती हैं। बाधाओं के बाद भी आप अपना काम कर पाएंगे। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। खानपान पर ध्यान देना जरूरी है।