मिथुन (Gemini) राशि वालों को आज बकाया काम-काज को लेकर विशेष चिंता रहेगी। आप एक काम को पूरा नहीं कर पा रहे है दूसरा सामने आ जाता है। काम-काज के दबाव में भाग-दौड़ बहुत ज्यादा रहेगी। स्थानीय यात्राएं ज्यादा है और बाहर की यात्राएं करने का अवसर मिल सकता है। यात्रा लाभदायक रहेगी। यदि नौकरी करतें हैं तो भी बाहर के शहरों से काम पड़ेगा और यदि व्यावसायिक करते हैं तो भी बाहर के शहरों से काम पड़ेगा।
अन्य शहरों से आय बढ़ सकती है जिससे ऋण के लेन-देन में सुविधा बढ़ेगी। भूमि संबंधी किसी मामले में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आर्थिक लाभ को लेकर एक तरफ चिंताएं रहेगी तो दूसरी तरफ कोई गुप्त आय होना संभव है। साथी के लिए यह शानदार समय है उनको लाभ मिलेगा, उनकी यश-प्रशंसा होगी। भागीदार के मामले में अच्छी सफलता मिल सकती है। धर्म-कर्म पर औसत से अधिक खर्चा होगा और देव-दर्शन के लिए समय निकालेंगे।