आज आपका कार्य कौशल देखते ही बनेगा। दिए गए काम को आप अत्यधिक जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे और प्रशंसा भी मिलेगी। कामकाज में आज नई विधियों का प्रयोग भी करेंगे, जिसके कारण काम की गति बढ़ जाएगी या कार्य कौशल बढ़ेगा। मजबूरन कोई यात्रा करनी पड़ सकती है परन्तु उसमें खर्चा ज्यादा होगा और लाभ कम होगा। आपकी देनदारी यथावत बनी रहेगी और नई देनदारी खड़ी हो सकती है। घर-परिवार में सब-कुछ अच्छा रहेगा परन्तु स्थानीय षडय़ंत्रों से आप परेशान रहेंगे। कड़वी वाणी के प्रयोग से बचें क्योंकि इसके कारण आपकी बदनामी हो सकती है। शत्रुओं से सावधान रहना पड़ेगा परन्तु यदि समझौते का कोई रास्ता मिलता है तो आप उसे स्वीकार कर सकते हैं। आज मित्रों के साथ थोड़ा समय बिताने का अवसर मिलेगा। थोड़ा समय मौज-मस्ती में बीतेगा।