जींस व सामान्य सलवार सूट के साथ आपने कई बार क्राॅप टाॅप्स पहनें होंगे। यह आमतौर पर वेस्टर्न स्टाइल देता है। लेकिन आप चाहें तो इसे अन्य प्रयोगों के साथ अपनाकर खुद को ड्रेसिंग को इंडो-वेस्टर्न व भारतीय रूप भी दे सकती हैं। तो इस बार शादी के समारोहों व काॅलेज पार्टी में करें कुछ प्रयोग। ये आपको किसी भी पार्टी का शो स्टाॅपर बना सकती हैं।
साडी के साथ टेडिशनल माडर्न टच
साडी के साथ क्राॅप टाॅप सुनने में चाहे अजीब लगे, लेकिन पहनने में आपको एलीगेंट लुक देगा। साडी के साथ स्लीवलेस क्राॅप टाॅप टेडिशनल टच में माॅडर्न लुक देता है। इसके साथ लम्बी डोरी में बडा सा पेंडेंट पहनकर आप आकर्षक लुक पा सकती हैं।
स्कर्ट या लहंगें के साथ करें फ्यूज़न
क्राॅप टाॅप को लाॅन्ग स्कटर्स या डिजाइनर लहंगें के साथ भी कैरी किया जा सकता है। इस पर क्रोशिए वाला श्रग बहुत फबता है। साथ में बडे ईयररिंग्स कम्प्लीट लुक देते हैं।
अनारकली पर श्रग का टच
देसी अनारकली के साथ वेस्टर्न क्राॅप जैकट अलग ही लुक देता है। इसमें क्राॅप जैकेट को श्रग की तरह ऊपर से पहना जाता है। इसमें स्लीवलैस क्राॅप जैकेट या टाॅप अनारकली सूट को एक नया लुक देगा।
जींस के साथ चलन में
जींस के साथ क्राॅप टाॅप काफी चलन में है और बोल्ड लुक देता है। इसके ऊपर जैकेट सर्दियों के फैशन की नई थीम है। इस लुक में सिम्पल रहे, यानि एसेसीरिज ना पहनें। इसके साथ क्राॅस बैग डालें। एक बात और ध्यान रखें कि जब हल्के रंग की जींस या पैंट के साथ क्राॅप टाॅप पहनें तो टाॅप का कलर डार्क होना चाहिए।
एसेसरीज के साथ जूते भी
क्राॅप टाॅप को किसी भी ड्रेस के साथ मैच करते समय जिस तरह एसेसरीज का ध्यान रखना जरूरी है, उसी तरह सही फुटवेयर भी चुनना आवश्यक है। फुटवेयर का कलर व डिजाइन ड्रेस से मेल खाता होना चाहिए।