घर को धन से भर देगा यह यंत्र

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है लेकिन कुबेर धन के द्वारपाल हैं। इनकी पूजा के बगैर लक्ष्मी घर में टिक ही नहीं पाती। ऐसे में घर या दुकान पर कुबेर यंत्र रखकर मां लक्ष्मी‍ को रिझाया जा सकता है। कैसे रखें कुबेर यंत्र जानें जरा-

कुबेर की मूर्ति को घर या ऑफिस में और रोज अगरबत्ती लगाए लगाकर पूजा करें। ॐ श्रीं कुबेराय नमः के जाप भी करें।

कुबेर यन्त्र को दीपावली के दिन अपने घर या तिजोरी में स्थापित करे इससे ज्यादा अच्छ शुभ दिन कोई हो ही नहीं सकता।

अपने कार्य में सफलता पाने के लिए कुबेर यन्त्र को भोजपत्र पर बनवा कर अपनी जेब में रखने से भी परिणाम अच्छेल आने लगते हैं।

स्वर्ण लाभ, रत्न लाभ, गड़े हुए धन का लाभ एवं पैतृक सम्पत्ती का लाभ चाहने वाले लोगों के लिए कुबेर यंत्र अत्यन्त सफलता दायक है। यह यंत्र स्वर्ण और रजत पत्रों से भी निर्मित होता है।

कुबेर यंत्र के लिए "ऊँ वैश्रवणाय स्वाहा" या "ऊँ कुबेराय नमः` मंत्र का दस हजार या सवालाख जाप करने से घर धन से भर जाता है। ऐसा विद्वानों का मानना है।
Share this article