यूं तो भगवान सूर्य को जल अर्पित करके आप उनकी कृपा पा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिनसे यदि आप सप्ताह के आखिरी दिन यानि रविवार को दूर ही रहें तो बेहतर होगा। जानते हैं कि यदि भगवान सूर्य के प्रकोप से बचना है तो आपको रविवार के दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं -
# रविवार के दिन प्याज का सेवन करना अशुभ माना जाता है तथा इसे भगवान सूर्य को भी नहीं चढ़ाया जा सकता।
# लाल साग का सेवन रविवार के दिन खाना अशुभ माना गया है क्योंकि इस तरह के मिश्रित अल्पकालिक बारहमासी पौधे को वैष्णव धर्म में मृत्यु का प्रतीक माना गया है।
# लहसुन ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए अच्छा माना गया है परन्तु इसे रविवार के दिन नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे मृत व्यक्ति के पसीने के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
# वैसे तो मछली प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत मानी जाती है लेकिन रविवार के दिन इसे न खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह मांस है।