बुढ़ापे में वापिस पा सकेंगे आपने खोए हुए बाल, यह केश बैंक करेगा आपकी मदद
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 4:14:08
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में दुनिया का पहला केश बैंक खोला गया है। इस केश बैंक में अब आप युवावस्था में ही अपने बालों का नमूना फ्रीज करा सकते हैं। जिसके बाद आपके बालों का क्लोन बनाकर उन्हें दोबारा सिर में लगाया जा सकता है। इस प्रक्रिया से उगने वाले बाल युवावस्था के बालों के समान ही मजबूत होंगे। हालाकि इसके लिए आपको ढाई हजार पाउंड (2.30 लाख रुपए) का खर्चा करना पड़ेगा।
ऐसे दोबारा उग जायेंगे बाल
इस केश बैंक में सिर के 100 बालों को जड़ सहित निकाल कर रखा जाता है। इन्हें मायनस 180 डिग्री पर तब तक फ्रीज किया जाता है, जब तक कि वे पतले न होने लगें। फिर इनसे छोटी-छोटी सेल को निकालकर रख लिया जाता है। जब एक उम्र के बाद नए बाल आना बंद हो जाते हैं और बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं तो इन सेल के क्लोन बनाकर उन्हें सिर में रोपित किया जाता है और इससे नए व स्वस्थ बाल फिर उग जाते हैं।
दरअसल, ब्रिटेन में करीब 65 लाख पुरुष गंजेपन के शिकार हैं। इनके सिर के सामने या फिर बीच से बाल निकल चुके हैं। इन लोगों के पास इलाज के लिए अभी बहुत ही सीमित दवाएं हैं, जिनके कई तरह के साइड इफेक्ट भी हैं। बाल झड़ने से रोकने की दवा मिनोक्सिडिल से सिर पर खुजली या फिर हृदय गति तेज होने की समस्या होती है। एक अन्य दवा फिनास्ट्राइड से बेचैनी और नपुंसकता का खतरा हो सकता है। जबकि, हेयर ट्रांसप्लांट के परिणाम एक जैसे नहीं हैं। इसके अलावा, इन सभी दवाओं की अधिक कीमत भी एक मुद्दा है। क्योंकि, बालों को बनाए रखने के लिए इन्हें लंबे समय तक लेना होता है।
बता दे, हेयर ट्रांसप्लांट भी काफी महंगा इलाज है। अभी सिर पर मौजूद बालों को ही बाकी जगह फैलाने पर ही सात हजार पाउंड करीब 6.50 लाख रुपए का खर्च आता है। जरूरी नहीं है कि इसके परिणाम हमेशा अच्छे ही रहें। अगर इस नई तकनीक पर भरोसा करें, तो बाल गिरने का एक अच्छा इलाज मिल सकता है और इस पर जल्द काम शुरू होना चाहिए।