दुबई मे दुनिया का सबसे बड़ा सिटीवाइड फिटनेस चैलेंज आज से शुरू, 10 लाख से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

By: Pinki Fri, 18 Oct 2019 1:44:21

दुबई मे दुनिया का सबसे बड़ा सिटीवाइड फिटनेस चैलेंज आज से शुरू,  10 लाख से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

दुबई फिटनेस चैलेंज (डीएफसी 2019) (Dubai Fitness Challenge) का आज से आगाज हो चूका है। दुबई (Dubai) को सेहतमंद और दुनिया के सबसे सक्रिय शहर बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस अभियान का यह तीसरा संस्करण है। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है। इस इवेंट में अगले एक महीने तक शहर और करीबी शहरों के लोग अलग-अलग स्थानों पर हर दिन 30 मिनट तक वर्कआउट करेंगे।

dubai fitness challenge,dubai fitness challenge 2019,dubai fitness,fitness challenge,dubai,weird news in hindi ,दुबई फिटनेस चैलेंज

बता दे, 2017 में दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसकी शुरुआत की थी। प्रिंस चाहते हैं कि हर उम्र, क्षमता और फिटनेस वाले लोग सेहतमंद बनें। इसलिए एक माह तक शहर में कहीं पर भी एक्सरसाइज या फिटनेस इवेंट में शामिल होकर चैलेंज स्वीकार करें। इस बार इवेंट के लिए खास कैलेंडर बनाया गया है।

dubai fitness challenge,dubai fitness challenge 2019,dubai fitness,fitness challenge,dubai,weird news in hindi ,दुबई फिटनेस चैलेंज

इवेंट के लिए 'सिटी इज जिम' शीर्षक से नक्शा बनाया गया है। इसमे जानकारी मिलेगी कि कहां वर्कआउट कर सकते हैं। शहर के 30 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। मॉल और बीच पर भी लोग कसरत कर सकेंगे। इसके अलावा 2 फिटनेस विलेज भी बनाए गए हैं। 40 इवेंट और 5 हजार मुफ्त क्लास भी होंगी। इसके तहत प्रतिभागी फिटनेस गतिविधियों के साथ, वेलनेस इवेंट समुद्र किनारे के खेल, योग, ध्यान, मुक्केबाजी, मॉर्शल आर्ट में हिस्सा ले सकेंगे।

dubai fitness challenge,dubai fitness challenge 2019,dubai fitness,fitness challenge,dubai,weird news in hindi ,दुबई फिटनेस चैलेंज

चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए डीएफसी एप डाउनलोड करना होगा। तय स्थानों पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद चुना हुआ वर्कआउट मोबाइल पर ही मिल जाएगा। इसके बाद मन मुताबिक समय तक वर्कआउट कर सकेंगे। परिवार, दोस्तों के समूह के साथ भी शामिल हो सकते हैं। 2018 के चैलेंज में 10 लाख लोग शामिल थे। जबकि पहले संस्करण में करीब 7.5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com