अनोखी ड्रेस जिसमें होगी खेती, उगाई जा सकेगी फल और सब्जियां

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 08:56:19

अनोखी ड्रेस जिसमें होगी खेती, उगाई जा सकेगी फल और सब्जियां

आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो अपने अनोखे काम के चलते सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। कई काम तो ऐसे हैं जो सोच से भी परे होते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं अमेरिका में जहां एक एक ऐसा गार्डन तैयार किया गया हैं जो कि जमीन पर नहीं बल्कि एक ड्रेस पर हैं और उसपर फल और सब्जियां उगाई जा सकेगी। आज के समय में कम होती जमीन के लिए यह एक उपयोगी तरीका साबित हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस अनोखी ड्रेस के बारे में।

weird news,weird dress,wearable vegetable garden,vegetables on cloth ,अनोखी खबर, अनोखी ड्रेस, ड्रेस पर गार्डन, कपड़ों में खेती

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और डिजाइनर अरुसिआक गेब्रियलन ने इस गार्डन को डिजाइन किया है। डिजाइनर अरुसिआक का कहना है कि 'अपना खाना खुद उगाइए।' सब्जी उगाने वाले ड्रेस को आप पहनकर कहीं भई आसानी से घूम सकते हैं। इस ड्रेस की सबसे खास बात ये है कि इसमें उगाई जाने वाली सब्जियों को आपके पेशाब से सींचा जाएगा। डिजाइनर अरुसिआक का यह प्रोजेक्ट फ्रांस के बॉटनिस्ट पैट्रिक ब्लैंक के वर्टिकल गार्डन्स से इंस्पायर्ड है, जिसे मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है। गार्डन वाले इस ड्रेस को तैयार करने के लिए नमी रोकने वाले कपड़े की एक परत को बनियान का आकार दिया गया है। इस ड्रेस में अरुसिआक अब तक 22 से अधिक प्रकार की सब्जियों को उगा चुकी हैं, जिसमें गोभी, गाजर, स्ट्रॉबेरी और मूंगफली तक शामिल हैं।

weird news,weird dress,wearable vegetable garden,vegetables on cloth ,अनोखी खबर, अनोखी ड्रेस, ड्रेस पर गार्डन, कपड़ों में खेती

अरुसिआक का यह ड्रेस एक आर्किटेक्ट के सवाल से भी प्रेरित है। उसने सवाल किया था कि भविष्य में जब मिट्टी में जल की कमी हो जाएगी, तब हम फसलों की देखभाल कैसे करेंगे? हम पौष्टिक भोजन और स्वस्थ पौधे कैसे उपजाएंगे? इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ते हुए अरुसिआक गेब्रियल इस डिजाइनर ड्रेस तक पहुंचीं। हालांकि इस ड्रेस में जब पौधों में फल और सब्जियां लग जाते हैं तो इसका वजन बढ़ जाता है। वजन बढ़ जाने के बाद इसे पहनना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इस ड्रेस में सिंचाई की जो व्यवस्था है, उसे लेकर कुछ लोग इसकी आलोचना कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com