चीन में दौड़ी दुनिया की पहली ड्राइवरलेस स्मार्ट हाईस्पीड ट्रेन, 5G समेत हर सुविधा देगा रोबोट
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Jan 2020 4:39:10
चीन ने दुनिया की पहली ड्राइवरलेस स्मार्ट हाईस्पीड ट्रेन शुरू की है। 350 किमी की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन की लागत 56,496 करोड़ रुपए आई है। इस ट्रेन में 5जी सिग्नल, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट लाइटिंग समेत हर सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी हैं। सोमवार को बीजिंग से झांगजियाकौ के बीच 174 किमी का सफर इस ट्रेन ने 10 स्टॉप के साथ 47 मिनट में पूरा किया। चीन का दावा है कि यह दुनिया की पहली ऐसी 'स्मार्ट हाई-स्पीड ट्रेन है जो पूरी तरह स्वचालित है। इसे चलाने के लिए किसी ऑपरेटर को नहीं रखा गया है। केवल एक व्यक्ति ड्राइवर बोर्ड पर होगा जो सिर्फ आपात स्थिति पर नजर रखेगा। इस ट्रेन के मेंटेन और रिपेयरिंग का काम भी रोबोट करेंगे। इस ट्रेन को खास तौर पर 2022 के शीतकालीन ओलिंपिक के लिए शुरू किया गया है क्योंकि इन दोनों शहरों में इस खेल का आयोजन किया जाना है।
चाइना रेलवे सेवेंथ ग्रुप परियोजना के इंजीनियर दि केमेंग का कहना है कि इस ट्रेन के लिए इस रूट के ट्रैक और मशीनों को पूरी तरह बदल दिया गया है। ट्रेन के अंदर और इसके सभी स्टॉपेज पर रोबोट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।