पबजी का दीवाना, टास्क पूरा करते-करते हिमाचल से महाराष्ट्र पहुंचा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Feb 2020 12:55:49
पबजी (PUBG) का टास्क पूरा करने के लिए नाबालिग हिमाचल के सोलन जिले से महाराष्ट्र पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, सोलन के कुनिहार क्षेत्र से एक नाबालिग घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच शुरू की, तो किशोर के मोबाइल का लोकेशन औरंगाबाद, महाराष्ट्र में पाया गया। इसके बाद वहां की पुलिस चाइल्ड यूनिट ने किशोर अपने पास रोक कर सुरक्षित रख लिया।
कितना होता हैं लड़कियों को आकर्षक बनाने वाले ब्रैस्ट का वजन, जानें यहां
आखिर क्यों यहां आकर महिलाएं उतार देती हैं अपनी ब्रा, कारण बेहद चौंकाने वाला
जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को कुनिहार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस लगातार युवक के मोबाइल की लोकेशन की जांच कर रही थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक PubG गेम खेलते हुए उसके टास्क पूरा करने के चक्कर में घर से निकल गया। उसे यह भी खबर नहीं थी कि वह अपने घर से कई किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के जिला औरंगाबाद के मनमाड़ पहुंच गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ। शिव कुमार शर्मा ने सोलन में मामले की जानकारी देते हुए कहा जांच में पता चला कि किशोर महाराष्ट्र के मनमाड़ में है। वहां की पुलिस से संपर्क कर किशोर को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग को लेने अभिभावक और पुलिस महाराष्ट्र पहुंच गए हैं।
आखिर क्यों यहां की महिलाओं को ब्लाउज पहनने की इजाजत नहीं
आखिर क्यों शादीशुदा होकर भी कुंवारी मानी जाती हैं ये महिलाएं