दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान में हुई बर्फबारी, हैरान हुए लोग
By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Jan 2020 1:11:31
सऊदी अरब की विशाल धरती पर सब कुछ है। यहां आधुनिक शहर भी बसे हैं और दूर-दूर तक फैली रेत भी है। तेल के भंडार भी हैं और पहाड़ भी। लेकिन एक बात जिसनें इन दिनों लोगों को हैरान कर रखा है वह है सऊदी अरब में बर्फबारी। जी हां, सऊदी अरब के ताबुक प्रांत में पिछले कुछ सप्ताह से बर्फबारी हो रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित ताबुक प्रांत से जॉर्डन की सीमा भी लगती है। ताबुक में भरपूर प्राकृतिक खूबसूरती है। विशाल पर्वत, लाल सागर और ऐतिहासिक धरोहरें इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। ताबुक की बर्फबारी पूरे सऊदी अरब को लुभाती है। बर्फ़ गिरने के बाद सऊदी के लोग भी इस इलाक़े में पहुंचने लगते हैं। ताबुक का शुमार सऊदी के सबसे ख़ूबसूरत इलाक़ों में है । यहां ख़ुश्बूदार पौधे हैं जिनका इस्तेमाल परफ़्यूम बनाने में होता है।
ताबुक में एक साल के भीतर दूसरी बार बर्फबारी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में भी पूरा ताबुक बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था।
सऊदी अरब के कुछ यूजर्स ने बर्फबारी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि हमारे देश की पहचान सिर्फ विशाल रेगिस्तानों, गर्मी और शहरों से नहीं होनी चाहिए बल्कि दुनिया को सऊदी के इस रंग-रूप के बारे में भी जानना चाहिए।