नासा ने खोजा नया ग्रह, पृथ्वी से 20% बड़ा, एक साल मात्र 37 दिनों का
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Jan 2020 3:59:36
नासा के विशेष विमान ने अंतरिक्ष में एक नया ग्रह खोजा है। यह हमारी पृथ्वी से 100 प्रकाशवर्ष दूर है और 20% बड़ा है। इनका नाम टीओआई700डी (TOI 700 D) रखा गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गृह रहने योग्य है और इस पर पानी तरल अवस्था में हैं। ग्रह का अपना सूर्य है, जिसके चारों ओर यह चक्कर लगा रहा है। ग्रह टीओआई700डी को पृथ्वी के मुकाबले केवल 86 प्रतिशत ऊर्जा प्राप्त होती है, क्योंकि इसका सूर्य हमारे सौर मंडल में मौजूद सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 40 प्रतिशत है और इसके प्रकाश की गर्मी भी आधी है। नए ग्रह का सूर्य हमारे सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 40 प्रतिशत है और इसके प्रकाश की गर्मी भी आधी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस गृह की कक्षा काफी छोटी है। यह अपने सूर्य की परिक्रमा मात्र 37 दिनों में कर लेता है, इसलिए यहां एक साल मात्र 37 दिनों को होता है। जबकि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिन 6 घंटे में पूरी कर पाती है।
📣Discovery Alert!📣
— NASA Exoplanets (@NASAExoplanets) January 7, 2020
Meet three new exoplanets discovered by @NASA_TESS. One of the planets, TOI 700 d, is an Earth-sized🌍 world in its star's habitable zone (where liquid water💧 *could* exist on the surface).
👋TOI 700 b, c & d! We see you.https://t.co/92PlSDNnVQ pic.twitter.com/DCI5ySj7OY
नासा के एस्ट्रोफिजिक्स डिविजन के निदेश पॉल हर्ट्ज की घोषणा के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट की दूरबीन को रहने योग जोन में सौरमंडल में तीन ग्रह दिखे। ये ग्रह टीओआई700बी, टीओआई700सी और टीओआई700डी हैं। स्पेसक्राफ्ट टीईएसएस का डिजाइन ही नए ग्रह और वहां के निवासियों की खोज के लिए किया गया है।