1600 किलो का भैंसा, रोज खाता है 1 किलो ड्राय फ्रूट, पीता है 10 किलो दूध
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Oct 2019 10:44:26
हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित पशु मेले में देश भर से अलग-अलग नस्ल के जानवर आ रहे है लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है हरियाणा से आया भैंसा सरताज की। हैदराबाद के नारायणगुडा में आयोजित इस मेले में सरताज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार भी इस भैंसे की कद-काठी देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने सरताज के साथ तस्वीरें खिंचवाई। सरताज का कद 7 फुट है जबकि सिर से पूंछ तक इसकी लंबाई लगभग 15 फुट है।
बता दे, पिछले साल भी सरताज इस मेले में आया था और उसे 1.25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला था। मेले के संयोजक अभिनंदन यादव ने बताया कि भैंसा सरताज मुर्राह नस्ल का है। हरियाणा में ये अब तक 25 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका है। हर साल हम मेले में सरताज जैसे भैंसों को लाते हैं। पिछले साल हम युवराज, दारा और शहंशाह भैसों को मेले में लाए थे।
सरताज की देखभाल करने वाले शंकर यादव का कहना है कि सरताज भैंसे का वजन 1.6 टन यानी कि 1600 किलो है। इसे हर दिन सात तरह की दालें, एक किलो ड्राय फ्रूट, 10 लीटर दूध, दो दर्जन केले देते हैं। इसके अलावा हर दिन सरताज को पांच किलोमीटर की सैर करवाई जाती है। शंकर यादव ने यह भी बताया कि सरताज की दो बार तेल से मसाज होती है। इसे खरीदने के लिए कई लोग आ चुके हैं, लेकिन हम इसे नहीं बेचना चाहते हैं।