माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलन की 414 फीट लंबी ऑक्टोपस सुपर-याट 2307 करोड़ रु. में बिकेगी

By: Pinki Mon, 14 Oct 2019 3:59:29

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलन की 414 फीट लंबी ऑक्टोपस सुपर-याट 2307 करोड़ रु. में बिकेगी

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर पॉल एलन (Paul Allen) की 414 फीट लंबी और करीब 2307.5 करोड़ रुपए (32.5 करोड़ डॉलर) की कीमत वाली ऑक्टोपस सुपर-याट बिकने जा रही है। इस याट को बनाने के लिए पॉल एलन ने करीब 1420 करोड़ दिए थे। इसे 2003 में लॉन्च किया गया था। इस याट पर आठ डेक, एक एलिवेटर, एक सिनेमा, दो हैलीपैड और ग्लास-बॉटम्ड अंडरवाटर ऑब्जर्वेशन लाउंज हैं। एलन का पिछले साल 18 अक्टूबर उनका निधन हो गया था।

एलन की कुछ बड़ी एसेट बिकने जा रही हैं। इनमें 1.10 करोड़ डॉलर (करीब 78.1 करोड़ रुपए) की बेवरली हिल्स स्थित प्रॉपर्टी और एक मिग-29 फाइटर जेट शामिल हैं। एलन की मौत के समय उनकी नेटवर्थ (2,030 करोड़ डॉलर) करीब 1.44 लाख करोड़ रुपए थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com