लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने ऑनलाइन शामिल हुए 200 मेहमान

By: Ankur Wed, 15 Apr 2020 4:03:08

लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने ऑनलाइन शामिल हुए 200 मेहमान

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर फैला हुआ है। लम्बे समय से देश-विदेश एम् लॉकडाउन हैं और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दिया जा रहा हैं। लॉकडाउन के चलते कई शादियाँ भी स्थगित हुई हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर ध्यान दिया गया और लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए 200 मेहमान ऑनलाइन शामिल हुए हैं। अमेरिका के टेक्सास के ऑस्टिन शहर में एक कपल ने लॉकडाउन के बावजूद पहले से तय की गई तारीख पर ही शादी की और सबसे खास बात कि इस शादी में करीब 200 मेहमान सज-धजकर ऑनलाइन शामिल हुए और दूल्हा दुल्हन को बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मेहमान जूम एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस शादी में शामिल हुए थे। यह शादी 28 मार्च को हुई थी। दूल्हा-दुल्हन का नाम इथन पोलाक और कैटलिन दिलवर्थ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी मेहमानों को पहले ही ईमेल से सूचना दे दी थी कि लॉकडाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वो उसी तारीख पर शादी करेंगे, जो पहले से तय थी। उनके इस ईमेल को मेहमानों ने भी गंभीरता से लिया और अच्छे से तैयार होकर शादी में शामिल हुए। यहां तक कि इथन और कैटलिन के पड़ोसी भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अपने-अपने घरों की बाउंड्रीवॉल से इस शादी में शामिल हुए और वर-वधु को बधाई और आशीर्वाद दिया।

इथन के मुताबिक, जब लॉकडाउन लागू हुआ था तो उन्होंने शादी को कैंसिल करने का फैसला कर लिया था और सोचा था कि अब वो अगले साल ही शादी करेंगे। वेन्यू और कैटरिंग वालों को तो पहले ही मना कर दिया गया था, लेकिन जैसे-जैसे 28 मार्च यानी शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, उनकी बेचैनी भी बढ़ती जा रही थी। आखिरकार इथन और कैटलिन ने आपस में बात की और फैसला किया कि जब शादी का लाइसेंस, अंगूठियां और शादी के कपड़े हैं ही वो शादी जरूर करेंगे और तय तारीख पर ही करेंगे।

कैटलिन ने बताया कि वो इथन को पिछले आठ साल से जानती थीं और उनसे प्यार करती थीं। वो अपनी शादी को लेकर काफी उतावले थे, लेकिन लॉकडाउन ने उनकी परेशानी बढ़ा दी थी। लिहाजा उन्होंने अनोखे तरीके से शादी करके दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com