बहन की शादी में भाई को रोना पड़ा भारी, सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 Oct 2019 2:28:31

बहन की शादी में भाई को रोना पड़ा भारी, सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी

बहन की शादी में विदाई के समय भाई का रोना एक आम बात है और इस पर किसी को बुरा भी नहीं लगना चाहिए लेकिन मॉस्को के चेचन्या में लोगों को यह पसंद नहीं आया। पिछले हफ्ते भाई का बहन की विदाई के दौरान रोने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर इतना विवाद हुआ कि भाई को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। इतिहासविद जेलिमखान मुसाइव कहते हैं, 'चेचन शादियों में लोगो अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करना सही नहीं माना जाता, न सिर्फ लड़कों का बल्कि लड़कियों के लिए भी। इसलिए उस लड़के का रोने वाला वीडियो वायरल होने अधिकारियों का गुस्सा होना लाजमी था।' यह वीडियो धर्मिक नेता रमजान कदीरोव ने भी देखा था और उनके मुताबिक शादी में रोकर लड़के ने चेचन्या की परंपराओं का उल्लंघन किया था। परंपरा के मुताबिक तो उसे बहन की शादी में भी नहीं जाना चाहिए था। इसलिए उसे ढूंढकर माफी मांगने के लिए कहा गया।

ऐसा माना जाता है कि चेचन्या के पुरूष दुनिया में सबसे शक्तिशाली और मजबूत होते हैं। इसीलिए माफी की मांग की गई और दबाव बनाया गया। इस माफी से कई लोग नाखुश हैं, क्योंकि इनका मानना है कि बहन की विदाई किसी को भी रुआंसा कर देती है। ऐसे में अगर भाई रो ही पड़ा तो उस पर माफी मांगने का फरमान जारी करना सही नहीं है।

इसके बाद लड़के की माफी वाला वीडियो इंस्टाग्राम समेत कई सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया गया है। कदीरोव के एक सहयोगी ने बताया कि शादियों में पुरुषों का रोना चेचन लोगों को स्वीकार्य नहीं होता। शादी को लेकर हमारे यहां कुछ नियम बने हुए हैं, जिनका पालन करते हुए हम अपनी संस्कृति को कायम रख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com