क्या आप जानते हैं एक लीटर में कितने किलोमीटर उड़ता है हवाई जहाज, आइये जानें
By: Ankur Mon, 06 Jan 2020 11:35:00
आपने देखा होगा कि जब भी कभी कोई नई गाड़ी खरीदता हैं या अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करता हैं तो समय-समय पर उसका माइलेज चेक करता हैं कि 1 लीटर ईंधन में उनकी गाड़ी कितने किलोमीटर चल पा रही हैं। ऐसे ही कई सवाल हवाई जहाज को लेकर भी मन में उठते हैं कि आखिर हवाई जहाज एक लीटर में कितने किलोमीटर उड़ता है। आज हम आपके लिए जो जानकारी लेकर आए हैं वह आपके सवाल का जावाब बनेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई जहाज प्रति सेकंड में लगभग चार लीटर ईंधन खर्च करता है। अगर बात बोइंग 747 की करें तो यह एक मिनट की यात्रा के दौरान 240 लीटर ईंधन खर्च कर देता है।
बोइंग के वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, बोइंग 747 विमान में 10 घंटे की उड़ान के दौरान 36,000 गैलन यानी 1,50,000 लीटर ईंधन का इस्तेमाल होता है। इस विमान में प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) लगभग पांच गैलन ईंधन जलता है।
अगर बोइंग 747 एक किलोमीटर में 12 लीटर ईंधन खर्च करता है, तो इसका मतलब है कि यह विमान 500 यात्रियों को 12 लीटर ईंधन में लगभग एक किलोमीटर का सफर कराता है। इसके मुताबिक ये विमान एक किलोमीटर में प्रति व्यक्ति पर सिर्फ 0।024 लीटर ईंधन ही खर्च करता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 747 जैसा विमान एक लीटर में कितना चलता है तो इसका जवाब होगा 0।8 किलोमीटर, जो सुनने में बहुत कम लगता है। यह विमान 12 घंटों के सफर के दौरान 172,800 लीटर का ईंधन खर्च करता है।