कर्नाटक में दिखी 7 मुंह वाले सांप की खाल, लोग करने लगे पूजा, चढ़ाया हल्दी-कुमकुम, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 12:52:51

कर्नाटक में दिखी 7 मुंह वाले सांप की खाल, लोग करने लगे पूजा, चढ़ाया हल्दी-कुमकुम, वीडियो वायरल

कर्नाटक (Karnataka) के कनाकापुरा में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक मंदिर के पास 7 मुंह वाले सांप (7 Headed Snake) की खाल देखी गई। जिसके बाद मेरीगोवदना डोडी गांव में 7 मुंह वाले सांप की खाल दिखने की खबर आग की तरह फैल गई। लोग सांप की खाल की पूजा करने लगे। उन्होंने खाल पर हल्दी और कुमकुम चढ़ाया। बता दे, हिंदू पौराणिक कथाओं में 7 मुंह वाले सांप का वर्णन है। न्यूज पोर्टल ‘विजय कर्नाटक' के मुताबिक, इस बार बलप्पा नाम के शख्स के खेत में 7 मुंह वाले सांप की खाल दिखाई दी है, जो मंदिर से 10 कदम की दूरी पर है। कई लोगों का दावा है कि उन्‍होंने 7 मुंह वाले सांप को देखा है, लेकिन कोई इसे सच में साबित नहीं कर पाया है।

7 मुंह वाला सांप

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में 6 महीने पहले भी इस तरह की खाल दिखाई दी थी, उस खाल की पूजा करने के लिए एक मंदिर का भी निर्माण किया गया था। गांव के स्‍थानीय निवासी प्रशांत ने कहा, 'गांव वालों के मुताबिक, इस जगह पर विशेष शक्तियां हैं, इसलिए यहां मंदिर का निर्माण किया गया था। अब फिर मंदिर के पास सांप की खाल दिखाई दी है।'

फैक्ट चैक्ट वेबसाइट स्नॉप्स के मुताबिक, जानवरों में एक से ज्‍यादा सिर होने की अवस्‍था को 'पॉलीसेफेली' कहते हैं और ऐसा बहुत कम ही होता है। तीन मुंह वाले जानवरों के उदाहरण बेहद दुर्लभ हैं और अभी तक किसी जानवर के इस तरह पैदा होने की की पुष्टि नहीं हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com