आईटीसी ने लांच की दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत एक कार के बराबर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Oct 2019 12:24:00
आईटीसी (ITC) ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट (World Most Expensive Chocolate) पेश की है। आईटीसी के लक्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल एक्सिक्विज़िट चॉकलेट ने अपनी सीमित श्रृंखला की चॉकलेट ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राआर्डिनायर पेश की है। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है और यह गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में शामिल हो गई हैं। इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया गया है। आईटीसी ने इस चॉकलेट को अपने फैबेल (Fabelle) ब्रांड के तहत पेश किया है। यह चॉकलेट हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध कराई जाएगी। इस बॉक्स में 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगी और इसकी कीमत 1 लाख रुपये होगी।
आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कनफेक्शनरी, कॉफी और नयी श्रेणी) खाद्य विभाग अनुज रुस्तगी ने कहा कि फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं। हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। हम गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं।