आपका टॉयलेट करा सकता हैं 51 हजार रूपये की कमाई, बस करना होगा यह काम

By: Ankur Mon, 14 Oct 2019 08:54:58

आपका टॉयलेट करा सकता हैं 51 हजार रूपये की कमाई, बस करना होगा यह काम

अक्सर देखा जाता हैं कि किसी काम को प्रोत्साहन देने के लिए कई बार अनोखी योजनाएं आयोजित की जाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ तो विकास गतिमान हैं और कई आलिशान बिल्डिंग एवं स्ट्रक्चर बन रहे हैं। वहीँ, दूसरी ओर गांव में अभी भी शौचालय की कमी दिखाई देती हैं मध्य प्रदेश सरकार ने एक ख़ास कदम उठाया है जिसके तहत यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपके घर टॉयलेट हैं तो उसके साथ एक सेल्फी लेने पर आपके घर 51 हजार रुपए तक आ सकते हैं।

इसके लिए बस शर्त ये हैं कि पहला आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हो और दूसरा आपकी शादी होने वाली हैं। दरअसल ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह’ योजना के तहत यदि शादी करने वाला दूल्हा अपने घर की टॉयलेट के साथ सेल्फी लेता हैं तो उसकी दुल्हन को सरकार पूरे 51 हजार रुपए की सहयता प्रदान करेगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की सरकार के लिए ये हर घर जाकर ये चेक करना कि उनके यहाँ टॉयलेट हैं या नहीं बड़ा ही मुश्किल और समय वाला काम हैं। ऐसे में टॉयलेट के साथ सेल्फी वाली फोटो का रिकॉर्ड जनता से लेना ज्यादा आसान काम हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि यह स्कीम सिर्फ मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी लागू हैं। मसलन भोपाल नगर निगम ने भी इसकी बात की हैं।

भोपाल के ही एक दुल्हे ने बताया कि जा उसका निकाह हो रहा था तो काजी ने शादी की प्रक्रिया तब तक शुरू नहीं की जब तक मैंने उन्हें अपनी टॉयलेट सेल्फी नहीं दी। शादी के पहले टॉयलेट का आवश्यक होना, ये नियम 2013 में ही आ गया था। हालाँकि टॉयलेट के साथ सेल्फी वाली चीज नया एडिशन हैं। सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव जे।एन। कंसोटिया कहते हैं “शादी के पहले दुल्हे से घर में टॉयलेट होने का सबूत मांगने का आईडिया बुरा नहीं हैं। सामाजिक न्याय विभाग ने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए हैं। हालाँकि इस पॉलिसी के लागू होने से हालत और बेहतर हो सकते हैं।”

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com