दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, कीमत जान चौंक जाएँगे आप
By: Ankur Sun, 02 Sept 2018 07:45:35
आजकल के बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए लोगों को साइकिल चलाने की सलाह दी जाती हैं। साइकिल सस्ती और स्वास्थ्य वर्धक होती हैं। साइकिल के सस्ते होने के कारण आप अपने मन मुताबिक इसका कलर भी बदल सकते हैं। हांलाकि जिस साइकिल के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके दाम के बारे में जानकर आपके चेहरे का रंग भी बदल सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस साइकिल के बारे में।
दरअसल, इस साइकिल की कीमत है करीब 26 लाख रुपए। फ्रासं की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने इस डिजाइनर साइकिल का निर्माण किया है और इसकी कीमत है 40000 डॉलर यानि 25 लाख 92 हजार 200 रुपए।
इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी इसका वजन में हल्का होना माना जा रहा है, जो कि केवल 11 पाउंड यानी पांच किलो है। ये साइकिल कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक तकनीक से बनाई गई है ताकि इसकी गति बढ़ाई जा सके।
इसका डिजाइन सुपर कार को ध्यान में रखकर स्पोट्र्स राइडिंग के लिए बनाया गया है। साइकिल का डिजाइन ऐसा है कि खराब रास्तों पर भी इसमें कम से कम झटकों का अहसास होता है।
इन साइकिलों की महज 667 यूनिट्स ही बनाई गयी है क्योंकि ये लिमिटेड एडिशन साइकिल है। ग्राहक को इसे डिमांड के आधार पर उपलब्ध कराया जा सकता है।